The Bare Truth

ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिग की मौत, बैलेंस बिगड़ने से पलटा ट्रेक्टर

06 Feb 2025  

ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिग की मौत, बैलेंस बिगड़ने से पलटा ट्रेक्टर

Share this post with:

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ट्रैक्टर पलटने से 3 नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चौथा नाबालिग दोस्त घायल है। बताया जा रहा है कि लड़की को देखकर कट मारने के चक्कर में बैलेंस बिगड़ा और ट्रैक्टर का टायर पेड़ से टकरा गया। मामला कुरूद थाना क्षेत्र के चर्रा गांव का है। 

मृतकों में मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर शामिल हैं। वहीं ट्रैक्टर चलाने वाला अर्जुन यादव घायल है। सभी की उम्र 14-15 साल के बीच है। मरने वाले सभी 9वीं के छात्र थे। हादसे के बाद सड़क पर खून ही खून बिखर गया। 

बुधवार दोपहर 2-3 बजे के बीच चारों दोस्त चौड़ा रोड पर स्थित नवोदय स्कूल से एग्रीकल्चर कॉलेज गए थे। प्रीतम ट्रैक्टर चला रहा था। मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और अर्जुन पीछे बैठे थे। कॉलेज परिसर में घूमने के बाद सभी घर लौट रहे थे, तभी लड़की देखकर कट मारने के चक्कर में गाड़ी पलट गई और तीन लोग
 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web