Share this post with:
पं. रविशंकर शुक्ल विवि प्राध्यापकों के 60 पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा। मौजूदा शैक्षणिक सत्र में रविवि को प्राध्यापकों के 120 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिली थी। विभाग ने 23 जुलाई को 2 चरणों में इन पदों पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान की थी। इसके अंतर्गत प्रथम चरण के लिए संशोधित अक्टूबर को जारी किया गया था। 60 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जाना शेष है।
इन पदों पर भर्ती के लिए विवि द्वारा गठित रोस्टर समिति की बैठक में निर्धारित बिंदुओं को कार्यपरिषद की बैठक में अनुमति प्रदान कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, अब इन पदों के लिए शीघ्र ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे। पूर्व में जारी हो चुके 60 पदों के लिए विज्ञापन को छोड़कर शेष पर्दो के लिए विवि को एक युनिट मानते हुए रोस्टर बिंदुओं का निर्धारण किया गया है।
सर्वाधिक 8 पद सेंटर फॉर बेसिक साइंस के अंतर्गत हैं। यहां फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथेमैटिक्स व बायोलॉजी के 2-2 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा भूगोल में 5, समाजशास्त्र और समाजकार्य में 1, एंथ्रोपोलॉजी में 4, साहित्य एवं भाषा में 3. अर्थशास्त्र में 1. फिजिक्स में 4, गणित में 3, सांख्यिकी में 3, कैमेस्ट्री में 2. जियोलॉजी में 3, दर्शनशास्त्र व योग में 1, लाइफ साइंस में 3 पर्यावरण विज्ञान में 3 पदों पर भर्ती होगी।
Share this post with: