The Bare Truth

Box Office Report: वीकएंड पर 'दृश्यम 2' ने की छप्पर फाड़ कमाई, 'ऊंचाई' और 'यशोदा' के कलेक्शन में भी आया उछाल

21 Nov 2022  

Box Office Report: वीकएंड पर 'दृश्यम 2' ने की छप्पर फाड़ कमाई, 'ऊंचाई' और 'यशोदा' के कलेक्शन में भी आया उछाल

Share this post with:

बॉक्स ऑफिस पर पिछले तीन दिन से दृश्यम 2 धमाल मचा रही है। हर दिन फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। ओपनिंग डे से ही शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म ने वीकएंड पर तो कमाल कर दिया है। वहीं अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर स्टारर फिल्म ऊंचाई और सामंथा स्टारर यशोदा भी ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की कांतारा को सिनेमाघरों में लगे 52वां दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी फिल्म की कमाई जारी है। तो चलिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में जानते हैं कि कौन सी फिल्म ने वीकएंड पर कितनी कमाई की।

दृश्यम 2
अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी फिल्म 'दृश्यम 2' की रिलीज को आज तीन दिन पूरे हो गए हैं। शानदार ओपनिंग लेने वाली इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बोलबाला है। फिल्म की तीसरे दिन की कमाई का रिपोर्ट कार्ड भी सामने आ गया है, जो दो दिनों से भी बेहतर है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 27 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 63.97 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि तीसरे दिन कलेक्शन के मामले में दृश्यम 2 ने भूल भुलैया 2 को पीछे छोड़ दिया है। भूल भुलैया 2 ने तीसरे दिन 23.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Box Office Report: वीकएंड पर 'दृश्यम 2' ने की छप्पर फाड़ कमाई, 'ऊंचाई' और 'यशोदा' के कलेक्शन में भी आया उछाल

ऊंचाई
अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म की कमाई के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। ओपनिंग डे पर ठीक कमाई करने वाली इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे रविवार को बढ़ोतरी देखने को मिली है। शुरूआती आंकड़ों के अनुसार 10वें दिन फिल्म ने 3.15 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 23.88 करोड़ हो गया है।

Box Office Report: वीकएंड पर 'दृश्यम 2' ने की छप्पर फाड़ कमाई, 'ऊंचाई' और 'यशोदा' के कलेक्शन में भी आया उछाल

यशोदा
सामंथा की पैन इंडिया फिल्म 'यशोदा' ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की थी। 'यशोदा' ने पहले दिन 3.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं वीकएंड पर इस फिल्म के कलेक्शन में हल्की उछाल देखने को मिला है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार यशोदा ने 10वें दिन 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कारोबार 16.82 करोड़ रुपये हो गया है।

Box Office Report: वीकएंड पर 'दृश्यम 2' ने की छप्पर फाड़ कमाई, 'ऊंचाई' और 'यशोदा' के कलेक्शन में भी आया उछाल

कांतारा
ऋषभ शेट्टी की कांतारा लगातार शानदार कलेक्शन कर रही है। 52 दिनों से सिनेमाघरों में टिकी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार 52वें दिन कांतारा ने दो करोड़  रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 303.03 करोड़ रुपये हो गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web