Share this post with:
आज सुबह कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास में अभी सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है । आपको बता दें कि आज तड़के कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के घर ईडी ने छापा मारा है । कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को शुरू होने में महज 48 घँटे बचे हैं ऐसे में ईडी के छापे के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है । ऐसी संभावना है कि सीएम भूपेश प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस छापेमारी पर बड़ा बयान दे सकते हैं । हालांकि राजनीतिक गलियारों और मीडिया में ये बात दबी जुबां से हो रही थी कि अधिवेशन से पहले कुछ बड़ा घटनाक्रम होगा ।
ईडी का ये छापा तब पड़ा है, जब कांग्रेस के सारे नेता अधिवेशन की तैयारी में लगे हैं। रायपुर के गीतांजलि नगर, भिलाई, श्रीराम नगर, पंडरी सहित कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का अधिवेशन होने वाला है, जिसमें सोनिया, राहुल, खड़गे सहित दिग्गज पहुंचने वाले हैं। अधिवेशन के ठीक पहले छापेमारी की इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है।
Share this post with: