The Bare Truth

दो हफ्ते पहले स्वरा भास्कर ने जिस फहाद अहमद को भाई लिखा आज उसी से की शादी...लोग हैरान..देखिये फोटो

16 Feb 2023  

दो हफ्ते पहले स्वरा भास्कर ने जिस  फहाद अहमद को भाई लिखा आज उसी से की शादी...लोग हैरान..देखिये फोटो

Share this post with:

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. आपको बता दें कि दो हफ्ते पहले ही स्वरा ने ट्वीट कर फहाद अहमद को भाई लिखा था...भाई लिखने वाले के साथ शादी की खबरों से सभी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर स्वरा ट्रोल भी हो रही हैं।
देखिये इस फोटो में क्या लिखा था स्वरा ने..

दो हफ्ते पहले स्वरा भास्कर ने जिस  फहाद अहमद को भाई लिखा आज उसी से की शादी...लोग हैरान..देखिये फोटो


दोनों ने 6 जनवरी को कोर्ट में शादी रजिस्टर कराई. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने यह जानकारी दी. दोनों की लाल जोड़े में फोटोज सामने आई हैं.
एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर रची मेहंदी नजर आ रही है. साथ ही स्वरा ने एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें इनकी लव स्टारी की शुरुआत कैसे हुई यह बताया है.  

स्वरा ने शेयर किया वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. इसके बाद फहाद ने अपनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था. जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.  

स्वरा भास्कर और फहाद ने की कोर्ट मैरिज 
स्वरा वीडियो में बता रही हैं कि दोनों के बीच साल 2019 दिसंबर में प्रोटेस्ट के दौरान पहले जान-पहचान हुई. फिर दोस्ती और बाद में यही दोस्ती रिलेशनशिप में बदल गई. दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ने लगीं और बात शादी तक आ पहुंची. वीडियो के कैप्शन में स्वरा भास्कर ने अपने दिल की बात लिखी है. स्वरा ने लिखा, "कई बार आप दूर देखते हो और बड़ी चीजों पर फोकस करते हो जो शायद आपके एकदम नजदीक होती हैं. और यह आपके पास हैं, इसके बारे में आपको अंदाजा ही नहीं होता है. हम प्यार ढूंढ रहे थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली. और उसके बाद हम दोनों एक-दूसरे से मिले. फहाद जिरार अहमद, तुम मेरे दिल में हो. 

दो हफ्ते पहले स्वरा भास्कर ने जिस  फहाद अहमद को भाई लिखा आज उसी से की शादी...लोग हैरान..देखिये फोटो

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web