Share this post with:
जयमाला और चढ़ावा की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है। भोगनीपुर तहसील के ढिचकी गांव निवासी राजेश कटियार ने अपनी बेटी कीर्ति की शादी सिकंदरा तहसील के कोरवा गांव के डॉक्टर राहुल कटियार से तय की थी। दूल्हे के पिता रमेश कटियार ने बताया कि 7 फरवरी को मुगींसापुर स्थित घर पर तिलक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ था।
इस दौरान वधू पक्ष ने 9 लाख रुपये नकद और एक सोने की चेन उपहार स्वरूप थी। 8 फरवरी को बारात नीरजा गार्डन राजपुर पहुंची। वहां स्वागत के बाद रात 12 बजे धूमधाम से जयमाला का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद चढ़ावे की रस्म में करीब 17 लाख रुपये के जेवरात और अन्य उपहार चढ़ाए गए। सुबह जब फेरे (भांवरें) की बारी आई, तो दुल्हन की तबीयत खराब होने की बात कहकर शादी रोक दी गई।
जब घंटों बीत गए और बार-बार फेरे के लिए दुल्हन को बुलाने की बात हुई तो लड़की पक्ष ने तबीयत खराब होने की बात दोहराई। आखिरकार संदेह होने पर वर पक्ष के लोग कन्या के कमरे में पहुंचे, तो वहां दुल्हन पूरी तरह स्वस्थ बैठी मिली। वर पक्ष ने इसमें देरी करने का कारण पूछा तब दुल्हन ने बताया कि वह अपने जीजा से कोर्ट मैरिज कर चुकी है। ये बात सुन दूल्हा पक्ष में हड़कंप मच गया।
Share this post with: