The Bare Truth

हाइट और पर्सनालिटी में पिता को टक्कर देते हैं अक्षय के बेटे...देखिये अनदेखी तस्वीर...

06 Jan 2023  

हाइट और पर्सनालिटी में पिता को टक्कर देते हैं अक्षय के बेटे...देखिये अनदेखी तस्वीर...

Share this post with:

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार बड़े हो गए हैं। वह अन्य स्टारकिड की तरह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते, लेकिन जब भी उनकी कोई फोटो आती है सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। लेटेस्ट फोटो में वह ब्लू शर्ट, जींस और मास्क पहने हुए दिख रहे है। उनकी पर्सनालिटी बेहद अट्रैक्टिव है वह काफी क्यूट और गुड लुकिंग हैं। वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय कुमार जूनियर को आज मुंबई से बाहर उड़ान भरते देखा गया। फैंस को इंतजार है कि वह भी पापा –मम्मी की तरह फिल्मों में करियर बनाएंगे। 

हाइट और पर्सनालिटी में पिता को टक्कर देते हैं अक्षय के बेटे...देखिये अनदेखी तस्वीर...

हाल ही में उन्होंने अपना 20 जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मम्मी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें बर्थडे विश किया है। ट्विंकल खन्ना ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, और वह 20साल का हो गया। हम साल-दर-साल ऐसा करते हैं, और इसके इतने अभ्यस्त हो जाते हैं कि हम भूल जाते हैं कि वे ब्लॉक आखिरकार उनके हैं। पीछे हटना मुश्किल है लेकिन मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि यह अद्भुत लड़का अपने ब्लॉक के साथ क्या बना रहा है, जन्मदिन मुबारक हो आरव।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web