The Bare Truth

Bhediya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया की रफ्तार हुई तेज, रविवार को फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई

28 Nov 2022  

Bhediya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया की रफ्तार हुई तेज, रविवार को फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई

Share this post with:

वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 25 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि अब तक टिकट खिड़की पर 'भेड़िया' ने कितना कलेक्शन कर लिया है।

अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.47 करोड़ का कलेक्शन किया था। हिंदी भाषा में फिल्म ने 7.37 करोड़ और तेलुगू में 10 लाख का बिजनेस किया था। वहीं, शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था। फिल्म ने दूसरे दिन 9.57 करोड़ का कारोबार किया था। अब भेड़िया के तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 11 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ पहले वीकएंड पर फिल्म की कमाई 28.05 करोड़ हो गई है। 

 

Bhediya Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर भेड़िया की रफ्तार हुई तेज, रविवार को फिल्म ने कर डाली इतनी कमाई

बता दें कि यह फिल्म करीब 60 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है, जिसकी वजह से इसके अब तक के कलेक्शन को संतोषजनक माना जा सकता है। अगर यह फिल्म मंडे टेस्ट में भी पूरे नंबरों से पास होती है तो इसके हिट होनी की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। फिल्म में वरुण के अलावा कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल ने भी अहम भूमिका निभाई है। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के बाद वरुण 'बवाल' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी ने किया है। फिल्म में उनके साथ जान्हवी कपूर भी हैं। वहीं, कृति सेनन की बात करें तो एक्ट्रेस अगले साल सुपरस्टार प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में दिखेंगी। बड़े बजट की इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web