Share this post with:
हरिद्वार (उत्तराखण्ड) में "भागीरथी उत्सव" में छत्तीसगढ़ की रेणु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भरतनाट्यम कला की प्रतियोगिता में रेणु ने यह पुरस्कार जीता है।
इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें छत्तीसगढ़, महाराष्ट, कोलकाता, गुजरात, कर्नाटक, ओड़िसा एवं उत्तराखण्ड के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर रेणु साहू ने सब जूनियर कैटेगरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेणु साई संगीत कला केन्द्र भिलाई 3 की छात्रा है, रेणु ने खुश जैन से भरतनाट्यम की शिक्षा ली है। रेणु ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल (सी.बी.एस.ई) चरोदा की कक्षा 7 की छात्रा है, बचपन से ही रेणु की रुचि भरतनाट्यम जैसी नृत्य की विधा में है।
Share this post with: