Share this post with:
बिलासपुर में भाजपा पार्षद प्रत्याशी लोगों को रूपए से भरे लिफाफे बांटते पकड़ा गया। मामला बिलासपुर नगरीय निकाय वार्ड क्रमांक 7 का है। जहां भाजपा ने श्याम कार्तिक को टिकट दिया है।
प्रत्याशी श्याम कार्तिक आज जब वार्ड के ही एक मोहल्ले में लोगों को पैसे बांटते पकड़ाया तो प्रत्याशी ने घबराकर पैसों से भरा लिफाफा नाली में फेंक दिया। मामला यदुनंदन नगर के बीड़ी मजदूर कॉलोनी का है।
नाले में नह रहे लिफाफे को निकालने एक युवक नाले में कूद गया। वहां से 10-15 लिफाफों को नाले से निकालने के बाद जब लिफाफा खोला गया तो उसमें से 200-200 के नोट निकले। इस पर कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी पैसों के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है।
Share this post with: