The Bare Truth

ब्रेकिंग : शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास, फैंस से कहा- इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद...

24 Aug 2024  

ब्रेकिंग : शिखर धवन ने लिया क्रिकेट से सन्यास, फैंस से कहा- इतना सारा प्यार देने के लिए धन्यवाद...

Share this post with:

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया है. 38 वर्षीय बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो साझा करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. साझा किए वीडियो में धवन को कहते हुए सुना जा सकता है। 

'नमस्कार सभी को. आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादे ही नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरी दुनिया. मेरी हमेशा से सिर्फ एक ही मंजिल थी. इंडिया के लिए खेलना. वह हुआ भी. इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं. इसमें सबसे पहले मेरा परिवार आता है. मैं अपने बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी का भी शुक्रगुजार हूं.'' 

यही नहीं क्रिकेट जगत में 'गब्बर' नाम से मशहूर भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने अपने साथियों का भी गुणगान किया है. उनका कहना है मैच के दौरान उनका मुझे पूरा साथ और प्यार मिला. इसी के साथ ही धवन ने अपने रिटायरमेंट का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा, ''मैं अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करता हूं.''

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web