Share this post with:
सराईपाली एनएच-53 में मंगई माता हाईवे में आज जबरदस्त एक्सीडेंट हुई है। पटेवा पुलिस के अनुसार, खड़ी ट्रक से वेगनआर कार जाकर टक्कर मार दी। कार सवार 6 लोगों में से 2 की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
2 लोगों को रायपुर राजधानी रेफर किया गया है, वहीं 2 घायलों का तुमगांव अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार, कार सवार ग्राम पीढ़ी से सरायपाली की ओर जा रहे थे। पटेवा पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। वेगानार का सामने का हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गई है। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लोगों को वेगानार से बाहर निकाला, हालांकि घटना के बाद 2 लोगों की मौत हो चुकी थी, वहीं 3 लोगों को गंभीर बताया जा रहा है।
Share this post with: