The Bare Truth

10वीं के छात्र की धारदार कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या, सगे चाचा ने दिया घटना को अंजाम

10 Jan 2025  

10वीं के छात्र की धारदार कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या, सगे चाचा ने दिया घटना को अंजाम

Share this post with:

10 वीं के छात्र की धारदार कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. हत्या की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि रिश्ते का चाचा ही बताया जा रहा है. छात्रा की पहचान 16 वर्ष निवासी ग्राम देवरी बराछ के नीलेश वंशकार के रूप में हुई है. मामला मध्यप्रदेश के पन्ना कोतवाली के बराछ चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरी का है. 

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मलखान के पिता मलखान वंशकार ने बताया कि उनका लड़का 10 वीं कक्षा में पढ़ता था, 9 जनवरी 2025 को अपने घर में पढ़ाई कर रहा था तभी रिश्ते के चाचा मुकेश वंशकार ने छत से घर के अंदर आकर धारदार कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद में मौके से फरार हो गया है. वारदात की वजह क्या है यह रहस्य अभी बरकरार है. छात्र के पिता का कहना है कि शराब ने नशे में उनके लड़के की हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. छात्र की बेरहमी से हत्या की वजह से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web