The Bare Truth

विधानसभा में गूंजा भारतमाला परियोजना में 300 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, पटवारी निलंबित, महंत बोले- हाईकोर्ट तक जाऊंगा...

12 Mar 2025  

विधानसभा में गूंजा भारतमाला परियोजना में 300 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, पटवारी निलंबित, महंत बोले- हाईकोर्ट तक जाऊंगा...

Share this post with:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में आज भारतमाला परियोजना में हुए भ्रष्टाचार को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत ने सवाल उठाया। उन्होंने राजस्व मंत्री से पूछा कि रायपुर जिले की अभनपुर क्षेत्र में एक जमीन के कई टुकड़े करके मुआवजा प्रकरण में बंदरबांट किया गया है। इस मामले में सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसमें 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा किया गया। यह केंद्र सरकार का पैसा है। 

इसका जवाब देते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि इस मामले में डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर तहसीलदार, पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच संभाग स्तरीय कराई जाएगी। डॉक्टर चरण दास महंत का इस मामले में कहना है कि प्रदेश में डबल, ट्रिपल, इंजन की सरकार है इसके बावजूद इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ जिस पर सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सदन में इस मामले में हाईकोर्ट तक ले जाने की बात कही।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web