Share this post with:
बस्तर में तैनात CRPF जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जवान का नाम ए. परमा शिवम (50) है, जो कोलेंग में स्थित 80वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर पोस्टेड था।
रात में डिनर के बाद कैंप में टहल रहा था। इसी दौरान अचानक सीने में दर्द उठा। वहीं अस्पताल लाने से पहले ही इसने दम तोड़ दिया। जवान तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के शिवाकाशी का थाना क्षेत्र का रहने वाला था।
Share this post with: