The Bare Truth

क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर धोनी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगले कुछ वर्षों तक...

26 Oct 2024  

क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर धोनी ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगले कुछ वर्षों तक...

Share this post with:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा संकेत दिया है. उन्होंने इशारा किया है कि वह आगामी आईपीएल सीजन (2025) में ही शिरकत नहीं करेंगे, बल्कि आगे भी कई सालों तक खेलना जारी रखेंगे. इसके बाद माही के भविष्य को लेकर उड़ रही अफवाहों को विराम लग गया है. वह अपने आपको फिट रखने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं. भारतीय दिग्गज के मुताबिक वह न केवल आईपीएल 2025 के लिए बल्कि मेगा नीलामी के बाद संभावित रूप से पूरे 3 साल के चक्र के लिए चेन्नई की योजनाओं में हैं. 

हाल ही में धोनी ने सॉफ्टवेयर ब्रांड रिगी के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में कहा, "मैं बस क्रिकेट के अपने अंतिम कुछ वर्षों का आनंद लेना चाहता हूं." आपको बता दें कि माही रिगी ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. 

धोनी ने कहा, ''जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं तो इसका एक खेल के रूप में आनंद लेना मुश्किल हो जाता है. यही मैं करना चाहता हूं. यह आसान नहीं है. खेल के दौरान भावनाएं आती रहती हैं. क्योंकि आप प्रतिबंध होते हैं. मैं अगले कुछ वर्षों में खेल का आनंद लेना चाहता हूं.''

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web