Share this post with:
प्रदेश में भारत माला परियोजना के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार का मामला बुधवार सुबह विधानसभा में उठा। शाम को इस मामले में कैबिनेट की बैठक में कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। मामले में शिकायत को मंत्रिपरिषद ने गंभीरता से लेते हुए जांच ईओडब्ल्यू से कराने का फैसला लिया है।
बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार का मसला उठाया। कहा कि 350 करोड़ के भुगतान को लेकर जांच से संतुष्ट नहीं। सीबीआई से जांच कराएं, नहीं तो हाईकोर्ट जाउंगा। इस पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- जांच संभागीय आयुक्त से करा रहे हैं। सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। कांग्रेस सरकार ने तो सीबीआई को बैन कर दिया था।
Share this post with: