Share this post with:
पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो शहर में चोरी की वारदातें करने के बाद पाप धोने और फरारी काटने के लिए प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गए थे. इन आरोपियों ने इंदौर में दो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था और इसके बाद वे महाकुंभ में नहाने चले गए थे, जहां उन्होंने संगम में स्नान किया और साधु-संतों के अखाड़ों में छिपकर पुलिस से बचने की कोशिश की.
इंदौर पुलिस को इन चोरों के बारे में जानकारी मिली थी, लेकिन महाकुंभ के दौरान बड़ी भीड़ होने की वजह से पुलिस इनका पता नहीं लगा सकी. हालांकि, जब आरोपी ट्रेन से इंदौर लौट रहे थे तो पुलिस ने उन्हें इंदौर रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया. पुलिस ने इनसे चोरी का माल भी बरामद कर लिया, जिसमें 3 लाख 85 हजार का सोना और चांदी शामिल था.
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी के बाद प्रयागराज में कुछ माल बेच दिया था और उसी से अपने खर्चे चलाए थे. वहीं, कुछ अन्य माल को अलग-अलग शहरों के सुनारों को बेच दिया था, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. आरोपियों का कहना था कि महाकुंभ में गंगा स्नान करने के बाद उन्होंने चोरी न करने की कसम खाई थी.
Share this post with: