Share this post with:
छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया ने आज यहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सौजन्य मुलाकात की।
मंत्री डॉक्टर डहरिया ने उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही विभागीय उपलब्धियों सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
मंत्री डहरिया ने खड़गे को छत्तीसगढ़ के राजनीतिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य सरकार किसानों, गरीबों, अनुसूचित जाति , जनजाति , पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गो के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही उन्हें विश्वास दिलाया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पुनः सरकार बनेगी।
Share this post with: