The Bare Truth

29 फिल्मों को पीछे छोड़कर ऑस्कर में पहुंची लापता लेडिस

23 Sep 2024  

29 फिल्मों को पीछे छोड़कर ऑस्कर में पहुंची लापता लेडिस

Share this post with:

ऑस्कर 2025 के भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान कर दिया गया है। 97वें अकादमी पुरस्कारों में किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज' भारत का प्रतिविधित्व करेगी। सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए इसे नॉमिनेट किया गया है। द फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों ने अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक एंट्री का ऐलान किया है। आमिर खान प्रोडक्शन्स में बनी इस फिल्म में प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल लीड कलाकार थे। रवि किशन और छाया कदम ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।   

पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य वाली हिंदी फिल्म 'लापता लेडीज' को 29 फिल्मों की सूची में से चुना गया, जिसमें बॉलीवुड की हिट 'एनिमल', मलयालम राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'आट्टम' और कान्स विजेता 'ऑल वी इमेजिन इज लाइट' शामिल हैं। असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित 'लापता लेडीज' को अकादमी पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में शामिल करने का फैसला किया। तमिल फिल्म 'महाराजा', तेलुगु फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' और 'हनु-मान' को भी इस फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है। बता दें, 29 फिल्मों की सूची में 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' और 'अनुच्छेद 370' भी शामिल थीं।  

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web