The Bare Truth

इलाज में लापरवाही के चलते नर्सिंग छात्रा की मौत, एनेस्थेसिया से कोमा में जाने से गई जान...

11 Mar 2025  

इलाज में लापरवाही के चलते नर्सिंग छात्रा की मौत, एनेस्थेसिया से कोमा में जाने से गई जान...

Share this post with:

बिलासपुर के यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही के चलते नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई। उसके गले की थायराइड गांठ का ऑपरेशन होना था। सर्जरी से पहले उसे एनेस्थेसिया दी गई, जिसके बाद वो कोमा में चली गई। 

आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने न सिर्फ इलाज में लापरवाही बरती बल्कि, परिजन को सच्चाई बताने की जगह 2 दिन तक गुमराह करते रहे। इस दौरान किसी को मरीज से मिलने तक नहीं दिया गया। 

आखिरकार, जब छात्रा की मौत हो गई, तब परिजनों को जानकारी दी गई। इससे गुस्साए परिजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। साथ ही पुलिस से भी शिकायत कर दी। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web