Share this post with:
महाराष्ट्र में अब से थोड़ी देर में महायुति सरकार का गठन होने जा रहा है. शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस CM और अजित पवार डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे के डिप्टी CM पद पर शपथ लेने पर सस्पेंस है. क्योंकि गृह मंत्रालय को लेकर मामला अटका हुआ है.
शिंदे की नाराजगी NCP के शपथ समारोह वाले इन्विटेशन कार्ड से भी साफ हो गई. कार्ड पर फडणवीस और अजित पवार का नाम है, लेकिन शिंदे का नाम नहीं है.
देवेंद्र फडणवीस 2014 से 2019 में पहली बार CM बने थे. 2019 में अजित पवार की मदद से वो CM बने, लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. पिछली बार एकनाथ शिंदे सरकार में वे डिप्टी CM रह चुके हैं. अजित पवार छठी बार डिप्टी CM बनेंगे. वे महाविकास अघाड़ी और महायुति सरकार में डिप्टी CM रह चुके हैं.
Share this post with: