Share this post with:
तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई में एक विदेशी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. फ्रांस से आई 46 वर्षीय महिला जब ध्यान करने के लिए दीपामलाई पहाड़ी पर गई, तो वहां एक स्थानीय टूरिस्ट गाइड ने गुफा में ले जाकर रेप किया. किसी तरह बचकर पीड़िता ने पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, तिरुवन्नामलाई एक प्रसिद्ध स्थल है. यहां बड़ी संख्या में विदेशी लोग ध्यान और आत्म शांति के लिए आते हैं. 46 वर्षीय फ्रांस की एक महिला भी जनवरी में यहां आई थी और एक आश्रम में ठहरी हुई थी.
इस दौरान विदेशी महिला ने टूरिस्ट गाइड के साथ दीपामलाई पहाड़ी पर चढ़ाई की, जबकि प्रशासन ने पिछले साल हुए भूस्खलन के बाद इस पहाड़ी पर आम जनता के चढ़ने पर रोक लगा रखी थी. जब महिला ध्यान करने के लिए पहाड़ी पर स्थित एक गुफा में गई, तो वहां स्थानीय गाइड वेंकटेशन ने उसके साथ जबरदस्ती की.
Share this post with: