Share this post with:
बिलासपुर के गुरु घसीदास विश्वविद्यालय में कुलपति से मिलने पहुंचे छात्रों की बेरहमी से बाहरी युवकों ने पिटाई कर दी। इस पिटाई में एक छात्रा बेहोश हो गया जबकि दो छात्रों को सिम्स में भर्ती करना पड़ा। इस मारपीट के दौरान छात्रों के मुंह और नाक से खून निकलता रहा वहीं दूसरी ओर यह सब कुछ कुलपति कार में बैठकर देखते रहे।
यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद ऑडिटोरियम से बाहर निकल रहे कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल से मिलने के लिए छात्र पहुंचे थे, लेकिन छात्रों को बाहर से आए लोगों ने मिलने नहीं दिया। कुलपति के कार में बैठते ही सामने विवाद शुरू हो गया। छात्रों की शिकायत के बाद इस मामले में 9 लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है।
Share this post with: