Share this post with:
भिलाई में कार बम ब्लास्ट का आरोपी कार मालिक की कंपनी में काम करने वाली महिला का पति निकला। उसे उसकी पत्नी और मालिक के बीच अवैध संबंध का शक था। इसके चलते सबक सिखाने के लिए उसने उसकी कार में बम लगाकर रिमोट से उड़ा दिया। आरोपी देवेंद्र सिंह कंप्यूटर इंजीनियर है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने घटना के बारे में बताया कि 28 जनवरी की शाम महोबिया बिल्डर्स के संचालक प्रकाश महोबिया के भांजे संजय बुंदेला की कार में किसी ने सुतली बम के बारूद से धमाका किया था। संजय बुंदेला की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कार को फोरेंसिक से जांच करवाई।
अगले दिन 29 जनवरी को पुलिस को पता चला कि संजय बुंदेला की कंपनी में रामनगर की रहने वाली एक असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। महिला का पति देवेंद्र सिंह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता है और उस पर संजय बुंदेला के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाता था।
मामला दूसरा रूप ना ले इसके चलते महिला को नौकरी से निकाल दिया गया था। बाद में संजय ने महिला की स्थिति पर तरस खाया और उसके कहने पर उसे दोबारा नौकरी पर रख लिया गया। इससे देवेंद्र का शक और बढ़ गया। देवेंद्र ने संजय को कहा था कि वो उसकी पत्नी को नौकरी पर ना रखे। पत्नी पर भी दबाव बनाया था कि वो वहां नौकरी ना करे। जब पत्नी नहीं मानी तो उसने संजय बुंदेला की कार में बारूद फिट कर उसमें ब्लास्ट कर दिया।
Share this post with: