Share this post with:
एक सनसनीखेज वारदात घटी है। रायपुर जिले में शादीशुदा महिला की लाश पड़ोसी युवक के घर में मिली है। पुलिस को शक है कि पड़ोसी युवक का महिला से अवैध संबंध था। महिला की लाश नग्न हालत में बिस्तर पर पड़ी थी। दोनों हाथ भी पलंग से बंधे हुए थे।
आशंका है कि, पड़ोसी युवक ने ही, रेप के बाद महिला के दोनों हाथ को पलंग पर बांध दिया होगा। इसके बाद उसके सिर पर किसी भारी चीज से वारकर उसकी हत्या कर दी होगी। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Share this post with: