Share this post with:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में रहने वाले भावेश गायकवाड ने फिलीपींस से अपनी दुल्हनिया बनाई है। सात समंदर पार की दुल्हनिया और छत्तीसगढ़ के भावेश की शादी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। भावेश ने शुरुआती शिक्षा राजनांदगांव से ली है। उनके माता-पिता अभी यहीं रहते हैं। शुरुआती पढ़ाई के बाद वह कतर पढ़ाई के लिए चले गए थे। इसके बाद उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए तुर्की जाना था।
यहां पढ़ाई के दौरान ही भावेश ने एक कंपनी में काम करना शुरू किया था।भावेश ने बताया कि कंपनी में ही उनकी मुलाकात फिलीपिंस की जेझल से हुई थी। मुलाकात के बाद दोस्ती हो गई। बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई। ये सब कुछ 5 साल पहले हुआ। हम काफी खुश थे। इसलिए हमने शादी करने का फैसला लिया। अब रिलेशनशिप के 5 साल बाद हम शादी कर रहे हैं।
भावेश और जेझल ने 14 जनवरी को धूमधाम से शादी की है। शादी में बड़ी संख्या में मेहमान पहुंचे थे। लोगों ने इस शादी को काफी इंजॉय किया। दूल्हा-दुल्हन भी अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाए। दोनों ने सब के सामने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। वहीं शादी के बाद फिलीपींस के जेझल ने बताया कि भारत एक बेहतरीन देश है। यहां का कल्चर काफी रिच है। गाय बहुत दिखती हैं। हमारे देश में दिखती ही नहीं। मुझे बहुत की अच्छा लग रहा है और मैं इस शादी से खुश हूं।
Share this post with: