Share this post with:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबी और दूसरे करीबियों पर ईडी की छापेमारी का असर अब विधानसभा में देखें को मिल रहा है। आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सदस्य सीधे गर्भगृह तक पहुँच गये, परिणामतः हंगामा करने वाले सदस्य स्वतः ही निलंबित हो गए और फिर उन्होंने वॉकआउट कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर हमलावर होते कहा है कि, “ED की दबिश, भाजपा की हताशा है। भाजपा की राजनीति अब जांच एजेंसियों के सहारे चल रही है। सात साल पुराने झूठे केस को अदालत में खारिज कर दिया लेकिन दुर्भावना से ED को मोहरा बना दिया गया।
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी सत्तादल पर प्रहार करते हुए कहा कि, भाजपा लगातार दुर्भावनापूर्वक काम कर रही है। ईडी की कार्रवाई से कुछ नहीं निकलने वाला है। कांग्रेस पूरे मुद्दे को लेकर लड़ाई लड़ेगी”
Share this post with: