Share this post with:
उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे कानपुर की सीसामऊ और करहल सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है। भाजपा ने गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, मीरापुर सीट पर जीत दर्ज कर ली है। भाजपा ने मुरादाबाद की कुंदरकी, कटेहरी और मझवां सीट पर बढ़त बना रखी है। कुल-मिलाकर सपा पर बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा भारी पड़ा।
सपा को केवल दो सीटें मिली हैं। खास यह है कि सपा ने कानपुर की सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट बचा ली है। सीसामऊ से सपा की नसीम सोलंकी, करहल से तेज प्रताप यादव, खैर से भाजपा के सुरेंद्रर दिलेर, गाजियाबाद से भाजपा के संजीव शर्मा और मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल ने जीत दर्ज की है। मझवां में भाजपा की सुचिस्मिता और फूलपुर में दिलीप पटेल ने जीत हासिल की है। कटेहरी और कुंदरकी सीट भी बीजेपी ने जीत ली है।
Share this post with: