The Bare Truth

इन उपायों से भगाएं चावल-दाल में लगे हुए कीड़ें, डिब्बे में डालते ही फौरन भाग जाएंगे...

20 Oct 2024  

इन उपायों से भगाएं चावल-दाल में लगे हुए कीड़ें, डिब्बे में डालते ही फौरन भाग जाएंगे...

Share this post with:

अगर आपके भी दाल और चावल में कीड़े लग गए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप इस तरह की परेशानी से बच सकते हैं और कीड़े आस-पास भी नहीं भटकेंगे. 

सूखी नीम की पत्तियां 

दाल-चावल में कीड़ों को निकालने या कीड़े लगने से बचाने के लिए आप उसमें सूखी नीम की पत्तियों को रख सकते हैं. इसकी तेज महक से कीडे़ खुद ब खुद बाहर निकल जाएंगे. बस ध्यान रखें कि ये पत्तियां पूरी तरह से सूखी हों. 

तेजपत्ता 

आपके किचन के मसालों में पाया जाने वाला तेजपत्ता भी कीड़ों को निकालने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. इसकी खुशबू से कीड़े भागने लगते हैं. आप दाल-चावल के डब्बे में तेजपत्ते को रख दीजिए, इससे कभी कीड़े नहीं लगेंगे 

लहसुन 

लहसुन से आने वाली गंध भी कीड़ों को भगाने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप दाल-चावल के कंटेनर में लहसुन की कलियां डाल दीजिए. जब ये सूख जाएं तो इनको निकालकर दूसरी कलियां डाल दें. 

काली मिर्च 

काली मिर्च की मदद से भी आप कीड़ों को भगा सकते हैं. इसके लिए आप दाल और चावल के कंटेनर में काली मिर्च को कपड़े में बांधकर बीच में रख दें. 
 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web