Share this post with:
रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए नई भर्ती आ गई है। हाल ही में साउथ ईस्टर्न रेलवे ने विभिन्न वर्कशॉप और यूनिट में अप्रेंटिस की 1700 से अधिक भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। वहीं आवेदन की प्रक्रिया भी 28 नवंबर 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट iroams.com पर शुरू हो गई है। इस भर्ती में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2024 शाम 5 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क सब्मिट करने की भी लास्ट डेट यही है।
• आयुसीमा- रेलवे अप्रेंटिस की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अभ्यर्थियों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है।
• चयन प्रक्रिया- रेलवे अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे मार्क्स के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
• आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।
Share this post with: