Share this post with:
सरकार नौकरी के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अगर आपके पास भी मांगी गई योग्यता है, तो आप इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. खास बात यह है कि आपको एक लाख 20 हजार रुपए महीने तक की सैलरी मिलेगी. इसकी पूरी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर देखी जा सकती है.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)में कुल 234 पदों पर भर्तियां निकली हैं. इसमें से 130 पद जूनियर एग्जीक्यूटिव मैकेनिकल के हैं. इसी तरह जूनियर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के 65,जूनियर एग्जीक्यूटिव इंस्ट्रूमेंटेशन के 37, इंस्ट्रूमेंटेशन केमिकल के दो पदों पर वैकेंसी है.
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पासमैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ केमिकल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए. एक शर्त यह है कि सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के कम से कम 60% अंक और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों के न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए. आवेदन की अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए
Share this post with: