The Bare Truth

Delhi Election Result : दिल्ली के रुझानों में BJP को बम्पर बहुमत, AAP की परफॉर्मेंस फिसड्डी, देखिए रुझानों का आंकड़ा

08 Feb 2025  

Delhi Election Result : दिल्ली के रुझानों में BJP को बम्पर बहुमत,  AAP की परफॉर्मेंस फिसड्डी, देखिए रुझानों का आंकड़ा

Share this post with:

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election Results) में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों को बीजेपी को बंपर बहुमत मिलता नजर आ रहा है. दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला. अभी एक घंटे की गिनती से आए रुझान की बात करें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आप 21 सीटों पर आगे चल रही है 

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल काफी देर तक पीछे चल रहे थे. लेकिन थोड़ी देर पहले उन्होंने बढ़त बनाई है. हालांकि अभी भी केजरीवाल और परवेश वर्मा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया तो कालका जी में सीएम आतिशी सहित आप के कई बडे़ चेहरे पीछे चल रहे हैं.  

रुझानों के अनुसार भाजपा देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में आती नजर आ रही है. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्‍यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है

रुझानों के अनुसार, आप ने 30 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि भाजपा 40 सीटों के आंकड़े से नीचे खिसक गई है। सुबह 10.04 बजे भाजपा 44 सीटों पर आगे चल रही थी और अब 39 सीटों पर आ गई है। हालांकि, यह अभी भी 36 सीटों के आधे के आंकड़े से ऊपर है

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web