The Bare Truth

क्या रहा आठ दिन में पुष्पा-2 की कमाई का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पढ़िए...

13 Dec 2024  

क्या रहा आठ दिन में पुष्पा-2 की कमाई का वर्ल्डवाइड आंकड़ा पढ़िए...

Share this post with:

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मचअवेटेड रिलीज पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है। पुष्पा 2 का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? पुष्पा 2 का तेलुगू बॉक्स ऑफिस कितना है? पुष्पा 2 का भारत में कलेक्शन कितना है? या पुष्पा 2 ने दुनियाभर में कितनी कमाई की है? 

इन सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है। इसीलिए  पुष्पा 2 ने 8 दिनों में कितनी कमाई कर ली है. इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं। 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, भारत में 726 करोड़ की कमाई पुष्पा 2 ने 8 दिनों में हासिल कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 1050 करोड़ पार हो गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web