The Bare Truth

मां ने नहाने के लिए कहा तो 9 साल के बेटे ने 112 डायल कर बुला ली पुलिस..

07 Jan 2023  

मां ने नहाने के लिए कहा तो 9 साल के बेटे ने 112 डायल कर बुला ली पुलिस..

Share this post with:

ठंड के साथ-साथ पड़ रहे कोहरे ने जहा जनजीवन लोगों को अस्त व्यस्त कर दिया है। ठंड को देखते हुए वही सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। ऐसे में बच्चे घर पर ही रहकर ऑनलाइन क्लॉस दे रहे है। वहीं गढ़मुक्तेश्वर में ऐसा ही एक वाक्य हुआ जो तीर्थनगरी में चर्चा का विषय बना हुआ है। 

यहां एक 9 वर्षीय बच्चे ने नहाने से बचने के लिये अपनी मां को पकड़वाने के लिए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अक्खापुर में एक मां ने अपने 9 साल के बेटे को नहाने के लिए कहा तो बच्चे ने अधिक सर्दी और ठंड के कारण नहाने से मना कर दिया। इस बात पर उसके पिता ने बच्चे को डांट दिया। डांटने से नाराज होकर बेटे ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सुचना दी। मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बच्चे को बहुत समझाया और फिर वहां से लौट गए। 

बच्चे ने अपने स्टाइल में बाल कटवाने की जिद पकड़ ली, लेकिन पिता की सख्ती देख बच्चे ने अपने बाल कटवा लिए। उसके बाद वह घर पहुंच गया। घर पर जब उसकी मां ने उसको नहाने के लिए बोला तो बच्चे ने सर्दी और ठंड लगने का बहाना बनाकर नहाने से मना कर दिया। उसके बाद पिता ने डांट लगा दी। इतने में माता-पिता से नाराज होकर 9 वर्षीय बच्चे ने पीआरवी डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस भी बच्चे द्वारा दी गयी। जानकारी को सुनकर हंसी नहीं रोक पाई। किसी तरह बच्चे को समझाकर पुलिसकर्मी वहां से वापस लौट गये और यह मामला अब क्षेत्र में चर्चा और हंसी का विषय बन गया।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web