Share this post with:
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में युवक ने बीच सड़क पर महिला ई-रिक्शा चालक की चप्पल से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सड़क पर चलते वक्त साइड देने की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
महिला ई-रिक्शा चालक ने युवक पर बदसलूकी, गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बुधवारी मुख्य मार्ग की है।
दोनों के बीच विवाद की असली वजह उस वक्त पता चली जब मामला थाने पहुंचा। पता चला कि सड़क पर चलते वक्त साइड नहीं देने को लेकर युवक की महिला के साथ मारपीट हुई थी। वीडियो में मार खाने वाली का नाम सोनिया है और वो ई-रिक्शा चलाती है। वहीं आरोपी युवक मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला है और अपने पिता के साथ आटा चक्की में काम करता है।
Share this post with: