Share this post with:
मुंबई. टीवी कमर्शियल की दुनिया में यामी गौतम की अलग पहचान है. कॉस्मेटिक ब्रांड के विज्ञापन ने उन्हें हर घर में पहचान दिला दी थी. पिछले कुछ समय से अलग तरह के किरदार सलेक्ट कर रहीं यामी गौतम आज अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शुरुआती दिनों में आईएएस बनने की चाह रखने वाली यामी के कॅरियर पर आइए, एक नजर डालते हैं.
यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवम्बर 1988 को हुआ था. उनकी परवरिश चंडीगढ़ में हुई है और उनके पिता फिल्म निर्देशक हैं.
स्कूलिंग के बाद यामी ने लॉ में ग्रेजुएशन किया था. पढ़ाई में अच्छी यामी शुरुआत में आईएएस अफसर बनने के सपने देखा करती थीं लेकिन बाद में उनका मन बदल गया.
20 साल की उम्र में यामी ने फिल्मों में जाने का मन बना लिया था और वे इसके लिए मुम्बई चली गई थीं. यामी ने टीवी शो 'चांद के पार चलो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
पहले टीवी शो में उनके काम की तारीफ हुई थी. इसके बाद यामी ने टीवी शो 'ये प्यार ना होगा कम' से सभी को इम्प्रेस किया. यामी ने 'मीठी छुरी नम्बर वन', 'किचन चैम्पियन' जैसे रिलयलिटी शोज भी किए
यामी ने 2009 में कन्नड़ फिल्म से डेब्यू किया. इसके बाद उन्हें 2012 में शुजित सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला. फिल्म के जरिए यामी को बॉलीवुड में पहचान मिली
विक्की डोनर' की सफलता के बाद उन्होंने 'टोटल सैय्यापा', 'एक्शन जैक्सन', 'बदलापुर', 'जुनूनियत', 'काबिल', 'सरकार 3', 'बत्ती गुल मीटर चालू', 'उरी' आदि कइ फिल्मों में अपनी एक्टिंग प्रतिभा दिखाई.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो यामी ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर से 4 जून 2021 को शादी की थी.
यामी गौतम अब चुनिंदा प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं. वे ऐसे किरदार कर रही हैं, जो कलाकार के तौर पर उन्हें स्थापित करें.
Share this post with: