The Bare Truth

400 दिनों में मिलेगा औसत से अच्छा रिटर्न, SBI की धांसू FD स्कीम में मिलेगा तगड़ा ब्याज !

11 Sep 2024  

400 दिनों में मिलेगा औसत से अच्छा रिटर्न,  SBI की धांसू FD स्कीम में मिलेगा तगड़ा ब्याज !

Share this post with:

निवेश करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है. जब महंगाई के चरम पर होने के चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में लगातार इजाफा करते हुए लोगों पर बोझ बढ़ाया था, तब देश कई बैंकों ने अपने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर (FD Interest Rate) में बढ़ोतरी कर ग्राहकों को राहत दी थी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI की 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम इस मामले में खासी लोकप्रिय है, जिसका नाम अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD Scheme), जिसकी डेडलाइन करीब है.  

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की Amrit Kalash FD Scheme, 400 दिनों वाली एक स्पेशल एफडी स्कीम है. जिसमें आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी का जोरदार इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जाता है. जबकि सीनियर सिटीजंस को तो इसमें और भी फायदा होता है, क्योंकि उनके लिए ब्याज दर 0.50 फीसदी ज्यादा यानी 7.60 फीसदी तय की गई है. SBI द्वारा ये स्कीम लॉन्च किए जाने के बाद से ही पॉपुलर हो गई थी और लगातार इसमें निवेश करने वालों की संख्या बढ़ी है.  

इनकम कैलकुलेशन 

अगर सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत एक लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 7,100 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में सालाना 7,600 रुपये मिलेगा. ये स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना होगा. अमृत कलश स्पेशल FD में दो करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं. अब मान लीजिए कोई निवेशक 10 लाख रुपये का इन्वेस्ट करता है, तो सालाना उसे ब्याज से 71,000 रुपये की कमाई होगी, यानी हर महीने 5,916 रुपये की इनकम. सीनियर सिटीजंस को और भी हर महीने 6,333 रुपये मिल सकते हैं.  

ऐसे ले सकते हैं ब्याज की राशि 

अमृत कलश स्कीम में निवेश करने वाले मंथली, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज ले सकते हैं. इस स्पेशल FD डिपॉजिट पर मैच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाएगा. टीडीएस इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा. इस योजना में निवेश करने के लिए आप SBI का योनो बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ब्रॉन्च में भी जाकर आप इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं. 

 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 The Bare Truth. All rights reserved. Developed By Inclusion Web